Thursday, December 20, 2018

सोलर इन्वर्टर क्या है ? कैसे काम करता है?

 सबसे पहले हम यह जानते है की इन्वर्टर क्या होता है। इन्वर्टर का प्रमुख कार्य DC करंट को AC करंट में एवं AC करंट को DC करंट में परवर्तित करना होता है।
सोलर इन्वर्टर आपके घर की मेन सप्लाई और सोलर पैनल द्वारा चलता है. लेकिन यह इनवर्टर एक साधारण इनवर्टर से थोड़ा सा अलग होता है और उसे थोड़ा सा अलग कार्य करता है. और यह साधारण इनवर्टर से थोड़ा सा महंगा भी होता है. जिसका कारण है इसके अंदर लगा सोलर सिस्टम का सर्किट जोकि सोलर पावर को और आप के घर की मेन सप्लाई को कंट्रोल करता है.

सुकेम सोलर इन्वर्टर सूर्य की किरणों से बैटरी को चार्ज करता है और आपके घर की सभी उपकरणों को भी चलाता है. अगर सूर्य की किरणें सोलर पैनल पर नहीं आ रही और वह सोलर पावर से चार्ज नहीं हो रहा तो वह आपके घर की मेन सप्लाई से चार्ज होना शुरू हो जाता है. जिसके कारण आपके घर में आने वाली मेन सप्लाई कम से कम इस्तेमाल होती है और आपके बिजली की बिल में भी बचत होती है.

स्रोत: — लूम सौर प्राइवेट लिमिटेड

No comments:

Post a Comment